Pradhanmantri fasal beema yojna
Homeस्तंभसमस्यापूर्ति

समस्यापूर्ति

अगस्त, 2023
स्वाधीनता विशेषांक

अक्टूबर अंक का विषय है-
मिल जुल कर त्यौहार मनाएँ————–
यदि आप कविता में रुचि रखते हैं तो उपरोक्त पंक्ति के
आधार पर कविता की चार पंक्तियां दिनांक 15 सितम्बर 2023
तक डाक, ई-मेल द्वारा लिख कर भेजें। एक प्रविष्टि को
पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कृत प्रविष्टि को 200 रु-
पुरस्कार राशि भेजी जायेगी।
सितम्बर अंक का विषय है-
हिन्दी हमारी, सबसे न्यारी——-

भेजने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2023 है।
अन्य चुनींदा प्रविष्टियों केे नाम के साथ सम्पादित
अंश भी प्रकाशित किए जाएंगे।

अगस्त अंक का विषय
‘स्वतंत्रता है विकास का आधार——–

पुरस्कृत

नई सोच से सुरभित हो रहा हिन्दुस्तान
आत्मनिर्भर बन देश भर रहा नई उड़ान
अपने संविधान की जन-जन में मृदु मुस्कान
आधुनिक संसाधनों का हो रहा विकास
तकनीकी प्रौद्योगिकी आई टी उन्नति की मिसाल
शिक्षा चिकित्सा सुविधाओं का मिला उपहार
हमारी स्वतंत्रता है विकास का आधार।
-सुरेश चन्द्र, भेल, हरिद्वार


अन्य चुनींदा प्रविष्टियां
‘बिन स्वतंत्रता सुख पाने की, बातें हैं बिल्कुल बेकार।
पराधीन मानव होता है, दीन हीन शोषित लाचार।
भेदभाव के बिना सभी को, अवसर की समता हो प्राप्त
पराधीनता पतन-गर्त है, स्वतंत्रता है विकास का आधार।’
-सुरेश चन्द्र ‘सर्वहारा’, कोटा (राज-)

स्वतंत्रता है विकास का आधार, अपने संविधान का मिला उपहार
जन-जन को मिला मताधिकार, मूलभूत सुविधाओं का मिला लाभ
तकनीकी प्रौद्योगिकी ने छुए नये आयाम, आत्मनिर्भर बन देश में रचे नए प्रतिमान।

-रेखा सिंघल, भेल, हरिद्वार

मिली स्वतंत्रता संघर्षो से, समझें बलिदानों का सार।
उद्यम और कला-कौशल से, देश-समाज को रखें संवार।
समरसता, अनुशासन से ही आर्थिक, नैतिक उन्नति होगी,
जन-जन निज कर्तव्य निभाए, स्वतंत्रता है विकास का आधार।
-गौरीशंकर वैश्य विनम्र, लखनऊ


स्वतंत्रता है विकास का आधार, बिना स्वतंत्रता विकास निराधार।
गुलामी में संभव नहीं विकास, अंग्रेजों ने किया था देश का विनाश
स्वतंत्रता के बाद निरंतर विकास, विश्व गुरु बनने की हारे ही आस
-गोेकुल चंद गोयल, सवाई माधोपुर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments