कविता गौरीशंकर वैश्य विनम्र
जाह्नवी फरवरी 2023 गणतंत्र विशेषांक
तुलसी पौधा आरोपण से
घर-घर हो हरीतिमा संवर्द्धन
वातावरण आरोग्यवर्द्धक है
वायु प्रदूषण का परिशोधन
तुलसी का पौधा होता है
औषधीय गुण से भरपूर
मक्खी, मच्छर, खटमल, पिस्सू
सांप बिच्छू भी रहते दूर
प्राणवायु सुगंधित सुरभित
जीवन शक्ति का है उपहार
छोटा हो या भले बड़ा हो
रोगों का होता उपचार
चाहे मिट्टी का बर्तन हो
गमला अथवा टूटा घड़ा हो
टूटी बाल्टी, टीन के पौधे
प्लास्टिक डिब्बा रिक्त पड़ा हो
इनमें तुलसी पौधे रोपें
कम से कम पौधे हो पांच
करना है श्रमदान स्वंय ही
किसी रोग की लगे न आंच
करें प्रचार, लगाएं घर-घर
तुलसी पौधों का उद्यान
वायुमंडल के संशोधन से
विपुल लाभ का लें संज्ञान
सस्ती सुलभ जड़ी बूटी है
बहु रोगों का करें निदान
डालें कुछ पत्तियां चाय में
नियमित करें सुऔषधि पान
खांसी, सर्दी या जुकाम में
तुलसी का सेवन वरदान
घर में सभी नीरोग रहेंगे
दें तुलसी को समुचित मान