सितम्बर, 2023
शिक्षिका: होमवर्क क्यूं नहीं किया?
राजू: जी मैम, पढ़ने बैठते ही लाइट चली गई।
शिक्षिका: फिर नहीं आई?
राजू: आई, लेकिन मैंने लाइट ऑफ कर दी थी।
-राजकुमार तिवारी, चंडीगढ़
गप्पू: अरे पप्पू, पूरी रात मोबाइल चार्ज मत कर, इसकी बैटरी ब्लास्ट हो सकती है।
पप्पू: टेंशन मत ले, सोने सेे पहले इसकी बैटरी निकाल दूंगा।
-मोनालिसा, कोलकाता (प-बं-)
पापा (टिंकू से): आज के मैथ्स टेस्ट में तुम्हारे कितने नंबर आए हैं?
टिंकू: 25 में 20 मिले हैं।
पापा (बंटी से): तुम्हारे कितने नंबर आए हैं?
बंटी: टिंकू से बस 20 नंबर कम।
-मनीष कुमार, ग्रेटर नोएडा
शिक्षक ने बच्चों से पूछा: संयोग का एक उदाहरण कौन दे सकता है।
मैं दे सकता हूं-पप्पू ने जवाब दिया।
शिक्षक: ठीक है बताओ।
पप्पू: मेरे दादा जी कहते हैं कि मैं सोचा था कि मेरे घर मेरी पोती आयेगी, परन्तु यह संयोग है कि तुम्हारे जैसा पोता आ गया।
-अविनाश, जहानाबाद
सोनू पहले दिन स्कूल गया—–।
शिक्षिका: आज आपका स्कूल में पहला दिन है, कुछ पूछना हो तो पूछ सकते हो।
सोनू: मैम, क्या मैं यह जान सकता हूं कि इस महीने हमारी कितनी छुट्टियां होंगी?
-वासु प्रसाद, पटना
टीचर: तुम देर से क्यों आए?
बंटी: सड़क पर लगे बोर्ड के कारण।
टीचर: बोर्ड के कारण?
बंटी: बोर्ड पर लिखा है, आगे स्कूल है, कृपया धीरे चले।
टीचर: लेकिन वह बोर्ड तो बहुत दिनों से लगे हैं।
बंटी: मैंने तो आज ही देखा मैम।
-माधुरी सिंह, बक्सर
टीचर: बताओ, सूखे और बाढ़ में क्या फर्क है?
बंटी: जमीन-आसमान का।
टीचर: वह कैसे?
बंटी: हमारे मुख्यमंत्री सूखे में जीप से दौरा करते हैं और बाढ़ में हेलिकॉप्टर से—-।
-सीमा रानी, धनबाद
शेरा एक बड़ी कंपनी में इंटरव्यू देने गया।
बॉस: बधाई हो, आपको सलेक्ट कर लिया गया है।
आपका वेतन पहले साल 6 लाख होगा। अगले साल 10 लाख कर दिया जाएगा।
शेरा बैग उठा के जाने लगा।
बॉस: क्या हुआ?
शेरा: मैं अगले साल ही आऊंगा।
बॉस बेहोश।
-दीपक आनंद, जमशेदपुर
एक आदमी: भैया बाल छोटे कर दो।
नाई: कितने छोटे कर दूं साहब?
आदमी: इतने कर दो कि किसी के हाथ में ना आये।
नाई: साहब सीधे-सीधे यह क्यों नहीं कहते-बीवी के हाथों में न आ सके।
-विवेक शर्मा, रांची (झारखंड)
पति बालकनी में खड़ा-खड़ा मस्ती से गा रहा था।
‘पल पल दिल के पास तुम रहती हो, रसोई में से बीवी की आवाज आई-सामने वाली मायके गई है। अंदर आ जाओ।
-शशि भंडारी, नई दिल्ली
पति: क्या बात है, आज घर बड़ा साफ है? क्या मोबाइल और वॉट्सऐप बंद है तुम्हारा?
पत्नी: नहीं—–वह तो मोबाइल का चार्जर नहीं मिल रहा था, तो ढूंढने के चक्कर में सफाई हो गई।
-करूणा गुप्ता, भोपाल (म-प्र-)
वकील: तलाक करवाने के पांच हजार रुपए लगेंगे।
पप्पू: कैसी बात कर रहे हैं वकील साहब, पंडित जी ने शादी तो 251 रुपए में करवा दी थी।
वकील: सस्ते काम का नतीजा देख लिया न?
-सुमन यादव, भिलाई (छत्तीसगढ़)
पंडित: बच्चा, जीवन के पहले 40 साल बहुत कष्ट भोगोगे।
सोनू: उसके बाद क्या होगा?
पंडित: आदत पड़ जाएगी, सह लोगे।
-अशोक तिवारी, इंदौर (म-प्र-)
टपहली: क्या तुम्हें नृत्य का शौक है?
दूसरी: बेहद। आई लव डांस।
पहली: अच्छा, तुम्हें कौन सा डांस पसंद है?
दूसरी: टी-वी- डांस शो, आई लव टी-वी- डांस शो।
-अनिल सागर, दिल्ली
मैंने एक बच्चे से पूछा: पढ़ाई कैसी चल रही है?
उसका जवाब आया-अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं, बाल्टी जितना याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं, अब आगे क्या बताऊं——-।
-जगाराम, जयपुर
इस स्तंभ के लिए नए चुटकुले भेजें। आप अपने चुटकुले इस पते पर भेजें-जाह्नवी, डब्ल्यू जेड-41, दसघरा, नई दिल्ली-12
E mail-jahnavi1966@gmail.com