अप्रैल, 2023
शिक्षा विशेषांक
प्रिय पाठक गण,
जाह्नवी ने विकास की एक बृहत योजना बनाई है। इस के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता होगी। उसके लिए हम अपने पाठकों से आग्रह करते हैं कि जाह्नवी के साहित्य प्रेमी सदस्य बनें।
इस में एक सदस्य को केवल दस स्नेहीजनों को तीन वर्ष की पत्रिका उपहार में भिजवानी है। उनके स्नेहीजनों को सूचित कर दिया जाएगा कि उपहार में पत्रिका भिजवाने वाले आप हैं और उपहारकर्त्ता का फोटो भी एक वर्ष तक पत्रिका में निःशुल्क छपेगा। पूरी सूचना पृष्ठ 74 पर है।
आशा है सुधी पाठक सहयोग करेंगे।
स्नेहाधीन
भारत भूषण चड्ढा